नवादा, जून 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून की बारिश से जिले के किसान खुश हैं। नवादा जिले में हर दिन बारिश हो रही है। सामान्य गति से लेकर तेज गति की बारिश हो रही है। इस कारण जिले के किसान गदगद हैं। मानसूनी बारिश का साथ मिलने से जिले में धान के बिचड़ों की बुआई में तेजी आ गयी है। अब तक 40.97 प्रतिशत बिचड़ों की बुआई हो चुकी है। इधर, एक सप्ताह से स्थिति यह है कि कोई दिन शुष्क भी रहा तो आंशिक बारिश अवश्य हुई। बारिश होने के साथ ही जिले के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल जा रही है। अच्छी बात यह है कि अभी लगातार अगले पांच दिनों तक बारिश की पूरी संभावना जताई गयी है। जून माह का वर्षापात सामान्य वर्षापात से बेहतर स्थिति तक पहुंच गया है। इधर, मौसम पूर्वानुमान भी अनुकूल ही चल रहा है। इसके मुताबिक, अगले पांच दिनों में बारिश जिले में बनी रहेगी...