पीलीभीत, सितम्बर 7 -- झमाझम बरसात से किसानों की धड़कने तेज हो गई हैं। बाढ़ का पानी कम होते ही बरसात फिर से शुरू हो गई है। जिससे अधिक बरसात होने पर बाढ़ दोबारा आने का खतरा लोगों के सिर पर मंडराता दिखाई दे रहा है। बीसलपुर में शनिवार को बरसात होने से किसानों के चेहरे फीके पड़ गए हैं कारण है कि अभी बाढ़ का पानी कम भी नहीं हुआ और बरसात होने के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे आवागमन बाधित रहा। लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं अधिक बरसात न हो जाए इसका भी डर लोगों को सता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...