मधेपुरा, सितम्बर 16 -- आलमनगर, एक संवाददाता। मौसम की मेहरबारी के बीच दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर चमक लौट आयी है। धान की फसल के लिए बारिश काफी फायदेमंद माना जा रहा है। वहीं जगह - जगहों सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी उठानी पड़ी। मालूम हो कि बारिश नहीं होने के कारण धान के खेतों में दरारे आने लगी थी। सूखा पड़ने की आशंका से किसानों की चिंता बढ़ने लगी थी। लेकिन दो मौसम के मेहरबाद होने के कारण दो दिनों से बारिश होने के कारण धान की फसल में नई जान आ गयी है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सहित खुरहान, बसनवाड़ा, बड़गांव, इटहरी, कुंजौड़ी, नरथुआ-भागीपुर, सिंहार, बिषपट्टी आदि पंचायतों के विभिन्न बहियारों के हजारों हेक्टेयर में लगी धान की फैसल को बारिश से फायदा होने की बात कही जा रही...