किशनगंज, अप्रैल 11 -- किशनगंज संवाददाता। पिछले तीन चार दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। गुरुवार की सुबह को झमाझम बारिश के बाद लोगों को किशनगंज में दार्जिलिंग वाली फीलिंग हो रही थी। मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों को गर्मी से निजात मिली। वहीं जगह-जगह जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा। हालांकि बुधवार की रात्रि से ही मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी थी। गुरुवार को सुबह से धूप नहीं खिली। दोपहर में धूप खिली भी तो कुछ देर के लिए। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। हालांकि कई दिनों के बाद लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही ग...