बाराबंकी, जुलाई 12 -- बाराबंकी। शहर में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली और अचानक हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी। सुबह करीब साढ़े छह बजे के बाद शुरू हुई बारिश महज 15 से 20 मिनट ही चली। बारिश इतनी तेज थी कि शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। दुर्गापुरी वार्ड में पूर्व चेयरमैन के आवास के पास नाला उफान पर आ गया, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल गया। जलालपुर, अभयनगर, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी सहित कई मोहल्लों में भी नालियों का पानी सड़क पर बह निकला। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर दिखे। बारिश का असर खेल गतिविधियों पर भी पड़ा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पानी भर जाने के कारण वहां चल रही खेलकूद प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गईं। मैदान में पानी भरने से आयोजकों को प्रतियोगिता को आगे बढ़ाना पड़ा। हा...