नई दिल्ली, जून 16 -- राजस्थान में मानसून से पहले ही मौसम ने रुख बदल लिया है। राज्य में लगातार दूसरे दिन भी प्री-मानसून की बारिश ने दस्तक दी और कई जिलों में जमकर मेघ बरसे। रविवार, 15 जून को राजधानी जयपुर समेत जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, अलवर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, पाली, सवाई माधोपुर और बूंदी जैसे जिलों में बारिश हुई। वहीं सीकर में शाम के वक्त मौसम अचानक बदला और तेज धूलभरी आंधी चली। मौसम विभाग ने 16 जून को भी राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट प्रभावी है। बारिश और हवाओं की इस अचानक सक्रियता ने गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है। जोधपुर में तेज अंधड़, पेड़ गिरने से अफरा-तफरी जोधपुर में रविवार शाम अंधड़...