रिषिकेष, जुलाई 16 -- शहर में बुधवार दोपहर अचानक झमाझम बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गईं। जगह-जगह सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक स्लो हो गया, जबकि पैदल गुजरने वाले लोगों को सड़कों के जलमग्न होने से आवागमन में खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। बरसाती पानी की निकासी के सही इंतजाम नहीं होने से बारिश थमने के बाद भी लोगों की मुसीबतें बढ़ी रहीं। नालियां चोक होने से बरसाती पानी सड़क बहता रहा। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मौसम का रुख अचानक बदल गया। एकाएक हुई झमाझम बारिश करीब एक घंटे तक चली। बारिश में हरिद्वार रोड, बाईपास मार्ग, पुरानी चुंगी, सोमेश्वर मंदिर मार्ग, कोयलघाटी तिराहा और अन्य मार्गों पर जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश ने शहर में ट्रैफिक की रफ्तार को धीमा किया, जिससे वाहन सवार लोगों की फजीहत तो बढ़ी ही, पैदल गुजरने वालों को ज्यादा...