आगरा, जून 24 -- जनपद में सोमवार को हुई बारिश लोगों के लिए राहत के साथ ही आफत लेकर आई। शहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से बाजारों से लेकर हाईवे तक जलभराव की स्थिति बनीं। शहर व सोरों में बारिश के कारण नालियों की गंदगी सड़कों पर बहती नजर आई। सड़कों पर जलभराव की वजह से लोगों को अपनी गाड़ियां निकालने दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत जरूर मिली है। सोमवार की सुबह से ही बारिश ने दस्तक देना शुरू कर दिया था। दिन में रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद सोरों गेट आंबेडकर पार्क, बिलराम गेट बाजार, सोरों गेट हाईवे पर नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहा। बारिश से हुई जलभराव की वजह से सोरों गेट पर लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। बाजार के वेंडर जोन में दुकान लगाने वाले लोगों को अपनी दुकानें व ढकेल जलभराव की ...