देवरिया, जुलाई 18 -- मदनपुर, दवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव में जाने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। जिसके कारण गांव में आवाजाही के लिए संपर्क मार्ग बनाया गया था। झमाझम हुई बारिश में जो बह गया। जिससे गांव का संपर्क मार्ग कट गया है। किसी तरह लोग बंधों आदि के रास्ते आवागमन कर रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र के मोहरा गांव में पीडब्ल्यूडी की ओर से पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। गांव में आवाजाही के लिए विभाग की ओर से अलग से संपर्क मार्ग बनाया गया है। जो बृहस्पतिवार की दोपहर में हुई बारिश में बह गया। गांव के राजा सिंह, रामप्रताप सिंह, साहब सिंह, पलटू दुसाध, मंगरु यादव, चंद्रिका यादव आदि का कहना है कि लापरवाही के चलते पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। संपर्क मार्ग कट जाने के कारण...