रामपुर, जुलाई 13 -- बरसात के मौसम ने नगर पंचायत की जल निकासी के इंतजाम की पोल खोलकर रख दी। शनिवार को झमाझम बारिश में नाले उफना गए। जिससे पानी भी रास्ता भटक गया। जिस पानी को नाले-नालियों में बहना था, वो सड़कों पर बह निकला। घंटों शाहबाद की कई सड़कें जलमग्न रहीं। लोगों को जलभराव से परेशानी हुई। लेकिन उमसभरे मौसम में बारिश से लोग सुकून पा गए। शाहबाद के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या पुरानी है। नगर पंचायत भी काफी प्रयासों के बाद इस पर पार नहीं पा पा रही थी। लेकिन इस बार झमाझम बारिश में वहां भी जलभराव की स्थिति पैदा हुई, जहां पहले कभी ऐसी समस्या नहीं हुई। शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश से नगर पंचायत के सामने की सड़कें भी जलमग्न रहीं। कई जगह बारिश थमने के काफी देर बाद तक पानी खड़ा रहा। पुरानी बाजार को जाने वाले रास्ते पर नाले उफना गए। जिससे गंदा प...