पीलीभीत, अगस्त 4 -- सोमवार को झमाझम हुई बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे निचले मोहल्लों की गलियों में पानी भर गया। इससे सुबह के समय बच्चों को गंदे पानी से गुजर कर स्कूल जाना पड़ा। इधर धनाराघाट रोड पर हुए गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से कांवडियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सावन के अंतिम सोमवार को भोले भक्तों के लिए मौसम भी काफी अच्छा रहा। तडके से ही बारिश शुरु हो गई जो शाम तक रुक-रुककर होती रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शहर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार में पानी निकास की व्यवस्था न होने से गलियों में पानी भरा रहा। गलियों में दो फिट तक पानी भर जाने से सुबह के समय बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना प...