हाजीपुर, जुलाई 17 -- लालगंज। संवाद सूत्र बुधवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश में कई जगह सड़क पर पेड़ गिर गया। जिसके कारण न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ बल्कि बिजली भी गायब रही। लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर दौलतपुर चांदी धर्मसंघ के पास पीपल का एक विशालकाय वृक्ष सड़क पर गिर गया। उसी समय पटना से साहेबगंज जा रही बस गिरे पीपल के वृक्ष के चपेट में आते आते बचा। हालांकि बस पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। उसके बाद हाजीपुर लालगंज मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर में यात्रियों से भरा जय गुरुदेव ट्रेवल्स की बस पटना से साहेबगंज जा रही थी। जैसे ही बस धर्मसंघ के पास पहुंचने वाली थी कि एकाएक विशालकाय पीपल का वृक्ष सड़क पर गिर गया। बस के चालक ने ब्रेक लगाया और बस को सड़क के बायी ओर काटा। जिससे बस पर पीपल का पतला...