जौनपुर, अगस्त 4 -- जौनपुर, संवाददाता तेज हवा और चमक गरज के साथ रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। दर्जनभर पेड़ और कई स्थानों पर बिजली के खम्भे धराशाई हो गए। इससे काफी देर तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जलालपुर पीएचसी परिसर में जल भराव हो जाने से मरीजों और सरकारी में आवास में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सई नदी जलकुंभी से पट गई है। मछलीशहर में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर की छत में बड़ा होल हो गया है। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में जगह जगह सड़कों पर पानी जमा हो जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। दो तीन दिन बारिश इसी प्रकार बनी रही तो मक्का, उर्द-मूंग और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचेगा। धान के लिए बारिश का पानी अमृत के समान है। हिसं गौराबादशाहपुर के अनुसार क्षेत्र में शनिवार को आधी रात के बाद से ...