भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शनिवार देर रात हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर की स्थिति नारकीय बना दी है। शहर के अधिकांश इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई। कई इलाकों में नाले का पानी घरों और दुकानों में घुस गया। रविवार सुबह उठने के बाद अधिकांश इलाकों में लोग अपने घरों और दुकानों से पानी निकालते और साफ-सफाई करते हुए दिखे। सबसे ज्यादा खराब स्थिति लोहापट्टी, विवि रोड, अलीगंज, हसनगंज, लालूचक, मिरजानहाट, सकरुल्लाचक, असानंदपुर-विवि रोड, रामसर, उर्दू बाजार आदि इलाकों में देखने को मिली। इन इलाकों में बारिश के बाद जहां सड़कों पर पानी भर गया था, वहीं कुछ ही देर की बारिश में नाले भी उफन कर सड़कों पर बहने लगा। सुबह तक पानी की निकासी के बाद नाले का गाद सड़कों पर जम कर कीचड़ बन चुका था। इधर भोलानाथ पुल और बौंसी पुल अंडरपास में भी...