गिरडीह, जुलाई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सोमवार देर संध्या से जारी झमाझम बारिश मंगलवार रात तक होती रही। पूरे दिन बौछारे तो, कभी तेज बारिश हुई। इससे शहर सहित पूरे जिले का जनजीवन प्रभावित रहा। पूरे दिन लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए। दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। लगातार बारिश ने शहर और गांवों में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर की स्थिति बद से बदतर है। कई सड़कें दिनभर की बारिश में पानी से भए गए है। जिसमें चलना लोगों के लिए तकलीफदायक हो रहा है। पिछले 36 घंटे से जारी झमाझम बारिश ने रोजमर्रा कामकाजी को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दी है। 41 मिलीमीटर की बारिश से शहर तर-बतर हो गया है। अर्द्धनिर्मित फोरलेन सड़क जानलेवा बन गई है। पैदल चल रहे लोग फिसलन की समस्या से त्रस्त है, वहीं उबड़-खाबड़ सड़क और इसके गड्ढ़े में भरे पानी हादसे को दावत दे रही ह...