रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर। नगर में सुबह हल्की बारिश होने से दिनभर उमस से लोग बेहाल रहे। शाम को हुई झमाझम बारिश से लोगों राहत मिली। तराई में रोज 10 से 20 मिमी हो रही बारिश से किसान खुश हैं। पंत विवि के शोध निदेशक डॉ. एएस नैन के अनुसार सोमवार को रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बताया कि बीते 24 घंटे में 23.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, जिले के अन्य शहरों में भी मौसम मिलाजुला रहा। किच्छा में दिनभर धूप रही। हालांकि, शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को राहत मिली। वहीं खटीमा में भी दिनभर धूप और शाम को झमाझम बारिश हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...