बरेली, जून 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी - उमस से जूझ रहे लोगों को रविवार हुई झमाझम बारिश ने काफी राहत दी। सुबह करीब दो घंटे तक अलग-अलग इलाकों में आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। बीते दो दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। बारिश के बाद दिन का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे लेकिन उसके बाद धूप निकली और इससे उमस बढ़ गई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 18 जून तक बारिश की आसार बने हुए हैं। बारिश के साथ ही आंधी भी चल सकती है। मौसम में बदलाव का अनुमान कई दिन से लगाया जा रहा था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि 13 जून से बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट होने से गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। लेकिन बारिश का इंतजार दो दिन बढ़ गया। रविवार को सुबह झमा...