भभुआ, जुलाई 16 -- खरेंदा, पानापुर, अकोढ़ी, तरांव, करिगाई व अन्य मौजा की फसल डूबी धान के पौधों की पत्तियों की परत जम जाने से नट होगी फसल (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश के पानी से बधार जलमग्न हो गए हैं। चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। वर्षा के पानी से प्रखंड के खरेंदा, पानापुर, अकोढ़ी, तरांव, करिगाई आदि मौजा में मिलाकर करीब 300 एकड़ में रोपे गए धान के पौधे डूब गए। अगर बारिश लगातार होती रही और खेत से पानी नहीं निकला तो धान के पौधे सड़कर नष्ट हो जाएंगे, जिससे किसानों को लाखों रुपए की क्षति हो सकती है। करिगाई के किसान प्रमोद सिंह, धर्मराज सिंह, खरेंदा के बजरंग तिवारी ने बताया कि फसल के पानी में डूबे रहने से उसकी पत्तियों पर मिट्टी की परत जम जाएगी, जिससे फसल नष्ट हो जाएगी। प्रखंड कृ...