बलिया, सितम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। एकाएक बुधवार की दोपहर में आसमान काले बादल छा गए और तेज गरज-तड़प के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दिलाई। वहीं बैरिया तहसील क्षेत्र के शोभाछपरा में आकाशीय बिजली गिरने से 43 वर्षीया राजी देवी की मौत हो गई। बरसात से एक ओर राहत तो दूसरी ओर जिम्मेदारों की पोल खुलती नजर आयी। शहर से लगायत गांव की गली और नाली का पानी रास्ते पर बहने लगा, जिससे लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी होती दिखी। लोग व्यवस्था को कोसते हुए गंतव्य को रवाना हुए। इन सबके बीच तापमान में गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। क्वार महीने के पूर्वा नक्षत्र में झमाझम बारिश से किसान बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि बारिश से गर्मी से राहत के साथ ही खरीफ की मुख्य फसल धान इस समय रेड़ा (गर्भाधान) ले रहे हैं, जिससे फसल को अत्यधिक पानी क...