कौशाम्बी, जून 21 -- गुरुवार को जिले भर में हुई झमाझम मौसमी बारिश ने बदन को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत दिलाने का काम किया। शुक्रवार की सुबह भी आसमान में कालेज बादलों के छाये रहने से मौसम खुशगवार रहा। अपरान्ह दो बजे के बाद तल्ख धूप होने पर उमस बरकरार रही। बारिश के बाद मौसम मुफीद होने पर किसानों ने भी खरीफ की खेती के लिए खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है। तीन माह से निकल रही चिलचिलाती धूप ने जनमानस, जीव जंतुओं व पशु पक्षियों को पूरी तरह से बेहाल कर दिया था। पालतू पशु हों या फिर जंगली जीव जन्तु सभी गर्मी से व्याकुल नजर आ रहे थे। गुरुवार शाम जिले भर में हुई मौसम की पहली झमाझम बारिश ने लोगों को बदन झुलसा देने वाली गर्मी से राहत दिलाने का काम किया। वहीं दूसरी ओर बारिश होने के बाद घटे तापमान से सभी नहीं राहत की सांस ली है। शाम से रात भर रह-र...