उरई, अक्टूबर 27 -- कोंच विकासखण्ड क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सोमवार को हुई भारी बारिश से खेतों में खड़ी रबी की फसलें जैसे मटर और दलहन पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। बारिश के पानी से खेत जलमग्न हो गए, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। फसलें सड़ने लगी हैं और उत्पादन की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। ग्राम परैथा के सुभाष व जगदीश आदि किसानों का कहना है कि उन्होंने काफी खर्च कर बीज, खाद और कीटनाशक डाले थे, लेकिन अब पूरी फसल नष्ट हो जाने से वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं। कई किसान ऐसे हैं जिनके पास अब अगली फसल बोने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। किसानों ने बताया कि वे पहले ही कर्ज में डूबे हुए हैं, और अब इस नुकसान से उनकी हालत और भी खराब हो गई है। बारिश से हुए इस नुकसान ने किसानों के बीच चिंता का माहौल...