रुद्रपुर, अगस्त 4 -- सितारगंज, संवाददाता। खटीमा रोड स्थित श्री मोनी बाबा मंदिर में रविवार की रात्रि सावन माह के पावन अवसर पर झमाझम बारिश के बीच विशाल जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रेम मेहरा महाकाल अघोरी फ्रेंड दिल्ली, चांदनी गुप्ता दिल्ली और सचिन श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। भजनों की मधुर धुन पर कांवडि़ये और श्रद्धालु जमकर थिरके। कार्यक्रम में सिद्धार्थ महाकाल ग्रुप, काशीपुर ने भव्य झांकियों की प्रस्तुति दी, वहीं मां कालिका म्यूजिक ग्रुप, रुद्रपुर ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भोलेनाथ की भव्य आरती से हुआ। श्रावण में हर वर्ष हजारों कांवडि़ये हरिद्वार और गंगोत्री से जल लेकर यहां पहुंचते हैं और मोनी बाबा मंदिर, झारखंडेश्...