अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। झमाझम बारिश के बीच रविवार को शहर फिर पानी में डूब गया। रविवार की शाम अचानक झमाझम बारिश शुरू हुई। आधे घंटे की बारिश में व्यवस्थाएं पानी में डूब गई। शहर की लाइफ लाइन रामघाट रोड पर घुटनों पानी भर गया। जलभराव के बीच कांविड़यों को शिवालयों की ओर जाना पड़ा। वहीं पीएसी पर दिनभर लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाई और शाम को बारिश में बह गई। पीएसी के पास जलभराव हो गया और तैयारियों पर पानी फिर गया। आधे घंटे की बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। नए से लेकर पुराने शहर में जलभराव हो गया। रामघाट रोड, क्वार्सी, पीएसी, विद्यानगर, पराग डेयरी, दुर्गाबाड़ी, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, स्वर्णजयंती नगर, रमेश विहार, सौ फुटा, शाहजमाल, एडीए कालोनी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा, आगरा रोड, मलखान नगर, आईटीआई रोड, रसलग...