शामली, जुलाई 23 -- महाशिवरात्रि के पर्व पर इंद्रदेव ने भगवान शिव का अभिषेक करने से पहले ही भक्तों को झमाझम बारिश से सराबोर कर दिया। बावजूद इसके भोले के भक्त अविचल भाव जल लेकर दौड़ते रहे। ना ही भक्तों ने बारिश से बचने का कोई विशेष जतन किया। आस्था के सैलाब मे डूबे शिवभक्तों को जोश देखने को मिला। कहते है कि जैसे गंगा में जल अनवरत बहता है, डाक कांवड़िये भी जल को बिना रोके भगवान आशुतोष का अभिषेक करते हैं। अब चाहे बारिश आए या तेज हवा। ठीक वैसे की ही इस बार महाशिवरात्रि के उत्सव पर देखने को मिला। जब बुधवार को झमाझम बारिश हो रही थी और डाक कावंडिए बिना रूके दौड रहे थे। ऐसा बुधवार को दिखा भी। बारिश के बीच सड़कों पर डाक कांवड़ की भागमभाग रही। भक्तों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि बारिश तेज है या हल्की। उन्हें तो बस निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंचन...