मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार की सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में झमाझम बारिश हुई, लेकिन इसका प्रभाव जिले में दिन के तापमान पर कुछ खास नहीं पड़ा। इसमें आंशिक तौर पर वृद्धि दर्ज की गई। वहीं तेज गति से चली पुरवा हवा के कारण जिले में कई जगह पेड़ पौधे सड़कों पर गिर गए। इससे कई रास्तों पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधिक रहा। बारिश के बाद बढ़ी नमी ने दोपहर और रात में लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास कराया। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे सप्ताह हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में करीब पांच एमएम बारिश दर्ज की गई। दिन में यह आंकड़ा तीन एमएम तक रहा। इसके अलावा दिन का तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 33.2 डिग्री पर पहुंच गया, जो साम...