शामली, जून 27 -- पिछले दो दिनों की झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान साफ़ नजर आया। दिन चढ़ते ही तेज धूप निकलने लगी, जिससे सूर्यदेव की तपिश में भारी इज़ाफा देखने को मिला। गुरूवार को मौसम का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान पिछले दो दिनों के मुकाबले 3 डिग्री सैल्सियस अधिक दर्ज किया गया। बारिश के बाद मौसम में नमी के कारण उमस बढ़ गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कें सूखने लगी हैं, लेकिन चुभती धूप और उमस के कारण लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर के समय तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई, जिससे विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी हुई। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। फिज...