शामली, जुलाई 30 -- मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सकी वही मात्र एक घंटे की बारिश ने नगर पालिका के नाले और नालियों के साफ सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी। जलनिकासी न होने से पूरा शहर जलमग्न हो गया और जगह जगह पानी भर गया। बाजारों, गली मौहल्लों व कालोनियों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा था। आसपास देहात क्षेत्रों में तो बारिश हो रही थी, लेकिन शहर के लोग बिन बारिश के तरस रहे थे। उमस इस कदर बढ गई थी कि लोगों को पंखों के सामने बैठकर भी आराम नही मिल पा रहा था। ऐसे में लो वोल्टेज ने भी नागरिकों को रूला दिया है। मंगलवार सवेरे अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए। सवेरे 8 बजे बूंदाबांदी के बाद देखते ही देखते झमाझ...