शामली, जुलाई 24 -- बुधवार सवेरे आई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। बारिश होने से भगवान शिव के भक्त कांवड़ियों को राहत मिली वह वह बारिश के बीच ही अपने गणत्वयों की ओर तेजी से रवाना हुए। बुधवार को सवेरे से ही आसमान में काले बादल छा गए थे। ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया था। सवेरे करीब सात बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से पड रही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। वही हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों को भी बारिश होने से राहत मिली। बारिश में भीगते हुए कांवड़िए अपने गणत्वयों की ओर रवाना हुए। बारिश के बाद कई स्थानों पर कीचड़, जलभराव जैसी समस्याऐं भी उत्पन्न हो गई है। जिसमें शहर के कैराना रोड़, एमएसके रोड़, दिल्ली रोड़, कबाड़ी बाजार, माजरा रोड़, सती मंदिर रोड़, पंसारियान, कलंदरशाह में ...