मिर्जापुर, जून 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में मानसून के पहले की बारिश सोमवार की रात से ही कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इससे थोड़ी राहत मिल गयी। वहीं मंगलवार को सुबह धूप हो जाने से उमस में इजाफा हो गया। मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब गरज चमक के साथ बारिश के दौरान गिरी बिजली से किशोरी समेत चार लोग झुल गए।।इनमें मां और दो बेटे शामिल है। करीब आधे घंटे हुई बारिश से सड़कों पर जल जमाव हो गया। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।आकाशीय बिजली से लालगंज में एक किशोरी अचेत हो गई। मौसम का मिजाज बीते दो दिनों से बदला हुआ है। रविवार की दोपहर बाद अचनाक आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिए। वहीं रात में नौ बजे के करीब दस मिनट तक हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम साफ हो गया। वहीं रात को ग्यारह...