कोडरमा, अप्रैल 11 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार की शाम झमाझम बारिश और तेज आंधी ने तबाही मचा दिया। अचानक आई आंधी से जो जहां था,वही ठहर गया। बिजली की कड़कड़ाहट से लोग परेशान रहे। प्रखंड में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसमें कई किसानों की खेत,तो कई का खलिहान में ही गेहूं पड़ा है। खेत में काट कर रखें गेहूं के फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई खेत में पानी भर जाने से गेहूं का फसल तैरते नजर आए। ग्राम शिवपुर चिमनी भट्ठा के समीप तेज आंधी से दो सूखे पेड़ धराशाई हो गया। तेज आंधी और जोरदार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। आकाशीय बिजली कहीं पर भी गिरने की सूचना नहीं है। लगातार बिजली कड़क रही है। जोरदार आंधी और बारिश के कारण शाम चार बजे से ही रात जैसा अनुभूति होने लगी। सब्जियों के दाम आसमान छूने का डर सताने...