गढ़वा, अक्टूबर 4 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र व दशहरा का पर्व हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। प्रखंड के 23 गांवों में मा दुर्गे की मूर्ति की स्थापना कर पूरे भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर लोगों ने अपने घर परिवार सहित पूरे जिले में अमन चैन व खुशहाली का आशीर्वाद मां से मांगा। शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में अहले सुबह से ही रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने खलल डाला। उसपर भक्तों की आस्था भारी पड़ी। झमाझम बारिश में डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं ने मां की मूर्ति को लेकर पूरे गांव में घूमते हुए अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई देते हुए सोन तटीय क्षेत्र के लोगों ने सोन नदी में तथा पंडा तट पर बसे गांव के लोगों ने पंडा नदी में विसर्जन किया। केतार बाजार चौक पर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में थाना प्रभारी अ...