मेरठ, सितम्बर 9 -- विभिन्न मौसमी सिस्टम के चलते सोमवार को भी मेरठ में बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर बाद मेरठ में तेज बारिश हुई। कुछ ही घंटे में मेरठ में हुई बारिश से जलभराव हुआ। सोमवार की बारिश के साथ मेरठ में सितंबर और मानसूनी सीजन में डेढ़ दशक का रिकॉर्ड टूट गया। 11 सितंबर तक मेरठ में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रह सकता है। अगले 72 घंटे बाद मौसम शुष्क होने की उम्मीद है। जल्द वेस्ट यूपी में उत्तर-पश्चिमी हवाओं की दस्तक हो सकती है। सीसीएसयू स्थित मौसम विभाग केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अशोक गुप्ता के अनुसार सोमवार शाम 5.30 बजे तक 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। नौ सितंबर तक मेरठ में 176.9 मिमी बारिश हो चुकी है। जून से सितंबर तक के मानसूनी सीजन में इस साल मेरठ में सोमवार शाम 5.30 बजे तक 947 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। 2010-2025 तक के 15 वर्षों म...