रामपुर, जुलाई 8 -- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को इंद्रदेव खूब बरसे। ऐसे बरसे कि शहर से लेकर गांव तक की गलियां बारिश के पानी से सराबोर हो गईं। बारिश का पानी सड़कों से लोगों के घरों तक आ घुसा। बारिश संग चली तेज हवाओं में कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे। इससे यातायात प्रभावित हुआ। बारिश में शहर में नाजिम बीड़ी बिल्डिंग के बाहर दीवार किनारे खड़ी कारों के ऊपर पेड़ गिर गए। इससे नुकसान हुआ। रविवार रात से ही मौसम गड़बड़ था। सोमवार को तड़के सुबह में बूंदाबांदी शुरू हो गई। सुबह में जब लोग सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि आसमान में काले बादलों का डेरा था और झमाझम बारिश हो रही थी। ऐसे में शहर से लेकर गांव-देहात तक सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया। ऐसे में लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ। बारिश का पानी शहर में कई घरों के अंदर घुस गया। इससे लो...