पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। अचानक सोमवार को तराई में मौसम बदल गया। अचानक अपराहन में जोरदार बारिश हुई। इससे जहां उमस में बड़ी राहत मिली तो वहीं हाईवे पर जाम की स्थितियां पैदा हो गई। पूर्वान्ह के बाद शाम को एक बार फिर से मूसलाधार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। यही नहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सड़क पर गड्डे होने की वजह से टनकपुर बरेली हाईवे पर जगह जगह जाम रहा। सोमवार को सुबह से मौसम छाए रहे। बार बार लगा कि बारिश होगी। पर अपराहन तक ऐसा नहीं हुआ। पर अपराहन बाद अचानक गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। इससे निचले क्षेत्रों में बारिश का पानी रुक गया। टनकपुर बरेली हाईवे पर आवाजाही के दौरान जगह जगह सड़क खराब होने से जाम की स्थितियां पैदा हो गई। अपराहन में ही स्कूलों से होने वाली बच्चों की छुट्टी के वक्त बच्चे जम कर भीगे। यही नहीं टनकपुर...