अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले भर में बरसात हुई जिससे अधिकतम तापमान गिर गया और गर्मी से राहत मिलने पर लोगों के चेहरे खिले नजर आए। लगभग साढ़े तीन घंटे पानी गिरने से शहरी इलाकों के कई मोहल्ले और मार्गो पर जल भराव होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। महीने के अंत तक मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार की सुबह से आसमान से अमृत रूपी बारिश होने के लिए मौसम बनने लगा था। लगभग दस बजने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई और देखते -देखते तेज बरसात होने लगी जो घंटो चली। बादलों के घरेने के कारण शाम जैसा दृश्य दिखने लगा। बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 27.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग ने जिले के कुमारगंज क्षेत्र में 31.4 मिमी बारिश होने का जानकारी दी है। जगह-जगह जल भराव होने से लोगों को हुई दिक्कत ...