बेगुसराय, अगस्त 3 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को झमटिया घाट पर गंगाजल भरने कांवरियों का सैलाब सा उमड़ पड़ा। रविवार की सुबह 10:00 बजे से ही झमटिया सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान करने व कांवर में जल भरने सड़क व रेलमार्ग से बड़ी संख्या में शिवभक्तों का जत्था पधारने लगा था। अपराह्न 2:00 बजे के बाद झमटिया घाट तक जाने वाली सभी सड़कें कांवरियों की भीड़ से पटने लगी थी। शाम 4:00 बजे के बाद कांवरियों की उमड़ी भीड़ के बीच स्नान घाट पर जगह कम पड़ गई। इस साल शाम में मूसलाधार बारिश के बावजूद कांवरियों का उत्साह देखते बन रहा था। एनएच- 28 से झमटिया घाट तक जाने वाली दोनों एप्रोच पथों पर कांवरियों का रैला सा चल रहा था। मिथिलांचल के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर आदि जिलों से सड़क मार्ग से पधार रहे कांवरियों की भीड़ के कारण झमटि...