मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। शहर के बीचो-बीच स्थित झब्बू का नाला निर्माण के लिए नए सिरे से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले नाले के निर्माण से तीन से पांच लाख की आबादी को बरसात में जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव पर स्वीकृत मिलते ही टेंडर की कार्रवाई की जाएगी। नाला निर्माण के लिए ज्ञापन पूर्व में पार्षद नदीम अंसारी, मोहम्मद जुनैद, मोअज्जम अली, कमर सलीम, नईम उर्फ पप्पू, परवेज नन्हे, पार्षद प्रतिनिधि अफसर अंसारी, फहीम एडवोकेट, काशिफ मुरादाबादी ने नगर आयुक्त को दिया था। अब नए सिरे से झब्बू के नाले का निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नाले पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण भी है। निगम द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा चुकी है, मगर बुलडो...