मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- पूर्व महानगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस पाषर्द नगर आयुक्त से मिले। सभी पार्षदों के वार्डों की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। अंग्रेजों के जमाने का बना झब्बू का नाला नए सिरे से बनाने मांग की गई। नगर आयुक्त ने झब्बू का नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्ताव पास होते ही टेंडर की कार्रवाई होगी। ढाई करोड़ रुपये की लागत से झब्बू के नाले का निर्माण होगा। नाले पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण भी है। नगर निगम ने अतिक्रमण चिन्हित कर लिया है पर नाला निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाना निगम के लिए बड़ी चुनौती होगी। सभी पार्षदों ने निगम का सहयोग किए जाने की बात कही। इसके अलावा वार्ड 40 नवाबपुरा में चामुंडा मंदिर के पास गुड़िया बाग स्थित पुरानी डाटदार पुलिया का दोबारा...