मथुरा, दिसम्बर 15 -- मध्य प्रदेश की गुजरात सीमा पर आरटीओ की फर्जी पर्ची काटने के आरोप में वांछित चल रहे गांव महराना के दो युवकों को झबुआ, मध्य प्रदेश की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव महराना से पकड़ कर अपने साथ ले गयी। उनके कुछ कागजात व पर्ची भी मिली हैं। थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि झबुआ जनपद, मध्य प्रदेश और गुजरात सीमा झबुऑ बॉर्डर ओवर लोडिंग वाले वाहनों के टैक्स के नाम पर फर्जी पर्ची काटी जा रही थी। आरोप है कि कार्रवाई का भय दिखाकर वाहन चालकों को रोक कर फर्जी आरटीओ पर्ची देकर रास्ता पास कराने का भरोसा दिलाया जाता था। आरटीओ विभाग को मामले की जानकारी होने पर इसकी शिकायत थाना पुलिस से की गयी। इसमें गांव महराना, बरसाना के दो युवकों के नाम भी शामिल थे। थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना ने बताया कि शनिवार को झबुआ, मध्य प्रदेश की ...