रुडकी, अक्टूबर 5 -- पुलिस ने कस्बे और आसपास के क्षेत्र में रविवार को कोल्हुओं का सत्यापन अभियान चलाकर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कोल्हुओं पर बिना सत्यापन किए बाहरी मजदूर काम करते हुए मिले हैं। इन कोल्हू संचालकों को पुलिस ने नोटिस भी जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा कोल्हू पर कोई बाहरी मजदूर बिना पुलिस सत्यापन के काम करता मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। झबरेड़ा क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में गन्ना कोल्हुओं का संचालन होता है। खेतों में गन्ने की कटाई के साथ ही क्षेत्र के अधिकांश कोल्हू चालू भी हो चुके हैं। पिछले कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के अधिकांश कोल्हुओं पर काम करने वाले मजदूर बाहरी राज्यों से बुलाए गए हैं। हालांकि, नियमानुसार सभी कोल्हू मालिकों को उनके यहां काम...