रुडकी, जुलाई 21 -- कस्बे में नंदा वाला बाग प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की सुबह पांच बजे ही लाइन लगी रही। शिवभक्तों ने मंदिरों में शिव का जलाभिषेक कर कामनाएं की। महादेव को बेलपत्र और फल फूल अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया। शिव मंदिर के महंत पंडित गणेश प्रसाद ने शिव भक्तों को बताया कि यह शिव मंदिर काफी प्राचीन और सिद्ध मंदिर है। इसमें जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा पाठ कर जलाभिषेक करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...