रुडकी, फरवरी 15 -- झबरेड़ा के गढ़ी बहार गांव में शनिवार को ऊर्जा विभाग की एक टीम विद्युल बिल जमा कराने के लिए लोगों के घर घर जाकर अपील कर रही थी। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने टीम का विरोध शुरु कर दिया। हंगामा बढ़ता देख टीम वापस लौट गई। ऊर्जा विभाग के अवर अभियंता अशोक कुमार शनिवार को अपनी टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला गढ़ी बहार में घर-घर जाकर विद्युत बिल जमा कराने की अपील कर रहे थे।उन्होंने बताया कि उसी समय वहां पर कुछ लोग आ गए तथा विरोध करने लगे। जिसके बाद टीम वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...