रुडकी, अप्रैल 23 -- कस्बे में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम कस्बे की गलियों और मोहल्लों में फागिंग कराई गई। मच्छरों का प्रकोप बढ़ते ही कस्बावासियों ने नगर पंचायत में कस्बे में प्रत्येक वार्ड गली मोहल्ले में फागिंग करने की मांग की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने फागिंग करने के निर्देश दिये थे। मंगलवार की देर शाम कस्बे की विभिन्न गली मोहल्लो में फागिंग कराई गई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अपने आसपास सफाई रखें। वहीं, नालियों में कीटनाशक पाउडर का छिड़काव कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...