रुडकी, अक्टूबर 2 -- कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम को रावण और कुंभकरण के पुतले भी दहन किए गए। कस्बे में स्थित नगर पंचायत झबरेड़ा कार्यालय के पास मैदान में दशहरा के उपलक्ष्य पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों, पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ रही। बच्चों द्वारा मेले से धनुष, बाण, गदा, तीर, डुगडुगी आदि की खरीदारी की गई। मेले में चाट, पकौड़ी, जलेबी और खिलौने की सैकड़ों दुकान लगाई गई। कस्बा के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भी बाइक ट्रैक्टर बोगी और कारों में बैठकर काफी संख्या में लोग मेला देखने के लिए पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...