रुडकी, अगस्त 5 -- झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित सड़कों पर लगे लोहे के बोर्ड किसी ने चोरी कर लिए। लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अपर सहायक अभियंता ने तहरीर देकर बताया कि झबरेडा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर निर्मित सड़कों पर लोहे के बोर्ड लगाए गए थे। ये बोर्ड सड़कों की पहचान और निर्माण विवरण को दर्शाने के लिए लगाए गए थे। हाल के दिनों में इन बोर्डों के लगातार चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...