रुडकी, मार्च 5 -- मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पाडली गेंद गांव निवासी शहजाद के घर में अवैध कटान किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 60 किलो प्रतिबंधित मांस और कटान के उपकरण आदि बरामद किए। आरोपी की पत्नी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने एक दिन पहले संरक्षित पशु खरीदा था। मंगलवार को जिसका अवैध कटान किया गया। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल लेने के बाद मांस को गड्ढे में दबा दिया है। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...