रुडकी, मार्च 12 -- थाना परिसर में बनाया गया आगंतुक विवेचना नवनिर्मित कक्ष का बुधवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने उद्घाटन किया। एसएसपी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इस कक्ष में बाहर से आने वाले सभी फरियादियों आगंतुक की सुनवाई के लिए एक एसआई हर समय मौजूद रहेंगे। आगंतुक को थाने में इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। यह कक्ष उनके बैठने के साथ-साथ उनकी समस्या सुनने के लिए भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि होली के त्योहार के साथ-साथ जुम्मे की नमाज भी अदा की जानी है। क्षेत्र के सभी मस्जिदो के इमाम तथा मौलवियों द्वारा दोपहर 2:30 बजे नमाज अदा करने को कहा गया है। यह निर्णय सराहनीय है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर गांव वासियों की बैठक करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है। इस अवसर पर...