रुडकी, जुलाई 10 -- कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार रात से लगातार नौ घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने से कस्बा सहित क्षेत्र के कई गांव के लगभग 50 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली बुधवार रात्रि 11 बजे गुल हुई और गुरुवार सुबह नौ बजे सुचारू हुई। कस्बा सहित ग्राम भक्तों वाली ग्राम खड़खड़ी, मानकपुर, लोदीवाला, साबतवाली, कुशालीपुर, डेलना, खजूरी, कुशालीपुर, शीतलपुर आदि गांव के लोगों को गर्मी में भारी परेशानी हुई। जिनके घर में इनवर्टर बैटरी लगे थे, वह भी फेल हो गए। कस्बा और क्षेत्रवासी अतुल कुमार, राजपाल सिंह, कुंवर पाल, चौधरी विक्रम सिंह, यशवीर सिंह, यशवंत सिंह, इंद्रेश कुमार, महावीर सिंह, सुलेमान मलिक आदि का कहना है कि बुधवार को गर्मी अधिक होने के कारण अधिकतर लोगों को मकान की छत पर जाकर पूरी रात गुजारनी पड़ी। उक्त लोगों का कहना है...