रुडकी, दिसम्बर 31 -- रुड़की से झबरेड़ा तथा देवबंद होकर मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक पर नंदा देवी एक्सप्रेस रेल गाड़ी चलनी शुरू हो गई है। ऐसे में झबरेड़ा और आसपास के ग्रामीणों ने झबरेड़ा रेलवे स्टेशन पर भी इस ट्रेन की स्टॉपेज की मांग की है। लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक बनाने के लिए क्षेत्र के किसानों की ओर से अपनी भूमि दी गई है। उन्हें भी इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने रेल मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर झबरेड़ा रेलवे स्टेशन पर सभी यात्री रेल गाड़ियों के रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...