रुडकी, जून 4 -- रुड़की के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सुबोध कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी जमीन गांव बूढ़पुर नूरपुर में है। जहां पर वह 2018 से लगातार खेती कर रहा है। खेत में पॉपुलर के पेड़ भी लगाए हैं। आरोप है कि बूढ़पुर नूरपुर गांव निवासी दो लोगों ने तीन जून को उसके खेत में जबरदस्ती सीमेंट के पिलर गाढ़ दिए गए, साथ ही मेढ़ को हटाकर पॉपुलर के पेड़ों को अपने खेत में ले लिया। पीड़ित ने बताया कि जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी तो दोनों गाली गलौज करते हुए पिटाई पर उतारू हो गए। आरोपियों ने उसे और उसके ससुर को जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। जमीन की स्थिति का सही प्रमाण राजस्व विभाग ही देगा। अगर इस मामले में दोनों पक्षों में से कोई भी लड़ाई झगड़ा करता है तो उसके ...